ग्वालियर में बदमाश ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, पिता – पुत्री ने आरोपी को खदेड़ा, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर में बदमाश ने डॉक्टर के साथ की मारपीट, पिता – पुत्री ने आरोपी को खदेड़ा, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में डॉक्टर और बदमाश युवक के बीच मारपीट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो इंदरगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क का है। डॉक्टर और बदमाश युवक दोनों पड़ोसी है। जिनका किसी बात को लेकर विवाद हुआ था फरियादी डॉक्टर ने इसकी शिकायत थाने में की है। वहीं पुलिस ने बदमाश युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर जेल भेज दिया है।

दरअसल इंदरगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क पर रहने वाले डॉक्टर होतम सिंह रहते है। वहीं उनके पड़ोस में रहने वाले अपराधी प्रवृत्ति के युवक फैजल खान भी रहता है। रात के वक्त डॉक्टर और फैजल खान का किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा की दोनों ने एक दूसरे की लात घूंसे से मारपीट करना शुरू कर दिया। इस बीच डॉक्टर की बेटी बीच बचाव करने पहुंची तो उसके साथ भी बदमाश युवक ने मारपीट कर दी।

मारपीट की घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। तभी डॉक्टर फुटेज लेकर थाने पहुचा और बदमाश के खिलाफ शिकायत की। वहीं पुलिस ने डॉक्टर की शिकायत पर बदमाश युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है पुलिस का कहना है आरोपी पर पहले से कई आपराधिक मामले भी दर्ज है जिसके वारंट होने पर उसे जेल भेजा गया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )