ग्वालियर में भारी बारिश का अलर्ट जारी, कोटावाला मोहल्ला में जर्जर मकान ढह गया

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में मौसम विभाग ने 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। ग्वालियर में शुक्रवार की रात से ही कभी तेज तो कभी रिमझिम बारिश हो रही है। लोहामंडी कोटावाला मोहल्ला में लगातार बारिश होने से शनिवार की सुबह एक खाली और जर्जर मकान गिर गया।
आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में शुक्रवार की रात को तेज बारिश शुरू हो गई थी। जिसके बाद पूरी रात रुक-रुक कर बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने भी 24 घंटे तक भारी बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है। रात भर से हो रही बारिश के कारण शहर के गली मोहल्ले जल मग्न हो गए हैं।
CATEGORIES मध्य प्रदेश