ग्वालियर में वर्दी का रौब दिखाते हुए पुलिसकर्मी ने सरेराह युवक को जड़ा थप्पड़, SP ने किया लाइन अटैच, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक पुलिसकर्मी ने कारोबारी को थप्पड़ मार दिया। आपको बता दें कि ट्रैफिक जाम में कार बाधा बन रही थी। पुलिसकर्मी और कारोबारी के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद अपनी वर्दी का रौब दिखाते हुए कारोबारी को पुलिसकर्मी ने थप्पड़ मार दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस अधीक्षक ने संबंधित आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है और उसके खिलाफ सीएसपी को भी जांच सौंप दी है। यह घटना ग्वालियर के फालका बाजार की है, यहां पर जाम लग गया था। कार्मल कॉन्वेंट स्कूल से आ रही कार जाम में फस गई।
उसमें सवार युवक कार सहित पुलिस आरक्षक के की गाड़ी के सामने आ गया था। जिसके बाद दोनों के बीच बहस हो गई थी। पुलिसकर्मी ने कार सवार युवक को थप्पड़ मार दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश