ग्वालियर में ड्राई फ्रूट कारोबारी को चिट्ठी देकर मांगे 20 लाख रुपए, दी जान से मारने की धमकी

ग्वालियर। शहर में बदमाशों के हौसले कितने बुलंद है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि एक ड्राई फ्रूट कारोबारी को धमकी देकर 20 लाख रुपए की मांग की गई है। मोटरसाइकिल सवार एक युवक ड्राई फ्रूट कारोबारी ओमप्रकाश के पास आया और उन्हें चिट्ठी देकर बोला कि गांव से उनकी चिट्ठी आई है। युवक के जाने के बाद जब ओमप्रकाश ने चिट्ठी को खोलकर देखा तो उसमें लिखा था कि 20 लाख रुपए का इंतजाम कर ले अन्यथा उसे 2 दिन के भीतर गोली मारी जाएगी।
इस को पढ़कर ओमप्रकाश परेशान हो गए। उन्होंने तुरंत मुरार पुलिस को घटना की जानकारी दी। फिलहाल पुलिस आरोपी को पकड़ नहीं सकी है। हजीरा इलाके का रहने वाला ओमप्रकाश ड्राई फ्रूट का कारोबार मुरार गर्ल्स कॉलेज के सामने करता है, उसके पास दो दिन पहले बाइक सवार एक युवक आया था। युवक ने कहा कि यह गांव से उसकी चिट्ठी आई है।
इसके बाद बाइक से बाहर वहां से तुरंत चला गया पुलिस ने ओमप्रकाश की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ धमकाने का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज और मोबाइल सर्विलांस के जरिए बदमाश का सुराग निकालने की कोशिश कर रही है।