ग्वालियर में तीन मंजिला मकान में लगी भीषण आग, पिता समेत दो नाबालिग बेटियों की दर्दनाक मौत, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में तीन मंजिल मकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में पिता और दो बेटियां जिंदा जल गए हैं। यह घटना ग्वालियर के कैलाश नगर की है। आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है, बहोड़ापुर थाना क्षेत्र में आने वाले कैलाश नगर में विजय अग्रवाल की तीन मंजिला इमारत में ग्राउंड फ्लोर पर ड्राई फ्रूट्स की शॉप है और सेकंड फ्लोर पर गोदाम है।
तीसरे फ्लोर पर वह परिवार के साथ रहते थे। मकान में आग लगाता देख कर पड़ोस के लोगों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी। पुलिस को भी सूचना दे दी थी। पिता और दोनों बेटियां आग में घिर गए और बाहर नहीं निकल सके। विजय की पत्नी अपने बेटे के साथ मुरैना में ससुराल गई हुई थी। घर पर विजय और उनकी दो बेटियां थीं तीनों की दर्दनाक मौत हो गई है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश