ग्वालियर में पति ने पत्नी की गोली मारकर की हत्या, इस बात को लेकर हुआ था विवाद

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पति ने पत्नी की गोली मारकर हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और शव को निगरानी में लेकर जांच शुरू कर दी है। यह घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र में आने वाले सीपी कॉलोनी की है। पति किशन राजावत ने पत्नी सीमा की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना के समय मौजूद बेटी खुशी ने बताया है कि पिता सिक्योरिटी एजेंसी में गार्ड का काम करते हैं और जिस मकान में रहते हैं उसे बेचना चाहते हैं। इसी को लेकर विवाद हुआ था। सुबह जब पिता मकान बेचने की बात कह रहे थे तो झगड़ा हो गया पिता गुस्से में शराब पीने गए तो मां ने मना किया।
जिससे गुस्से में आकर पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली मार कर हत्या कर दी। पुलिस ने नाकाबंदी कर आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है, उससे पूछताछ की जा रही है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश