ग्वालियर पहुंचे केंद्रीय मंत्री सिंधिया का बड़ा बयान, कह दी यह बड़ी बात, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का बड़ा बयान,
ग्वालियर में नवनिर्मित स्टेडियम के उद्घाटन और मध्य प्रदेश लीग को लेकर कहा, मेरे पूज्य पिताजी का इंटरनेशनल स्टेडियम का सपना आज पूर्ण होने जा रहा है, 210 करोड़ की लागत से निर्मित स्टेडियम का उद्घाटन मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा बीसीसीआई सेकेट्री जय शाह जी के द्वारा कपिल पाजी भारत के पूर्व कप्तान की उपस्थिति में किया जा रहा है, और मध्य प्रदेश की लीग जैसे आईपीएल है वैसे मध्य प्रदेश की लीग की शुरुआत की जा रही है।
जिसके आधार पर मध्य प्रदेश के हमारे होनहार खिलाड़ियों को एक नया अवसर प्रदान होगा, राष्ट्र पटल पर नहीं विश्व पटल पर अपना नाम बनाने का, वहीं नवगठित मोदी सरकार में दूरसंचार विभाग मिलने पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा, मैं धन्यवाद अर्पित करना चाहता हूं प्रधानमंत्री जी का,गृह मंत्री अमित शाह जी का, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा साहब का, की उन्होंने मुझे ये जिम्मेदारी दूरसंचार मंत्रालय का, डाक विभाग और उत्तर पूर्वी राज्यों के विकास और प्रगति का, ये दोनों विभागों की जिम्मेदारी मुझे दी है।
जिस तरीके से मैने इस्पात और नागर विमानन के क्षेत्र में कार्य किया है, मेरी यही कोशिश रहेगी कि प्रधानमंत्री जी आशा और अभिलाषाओं पर इन दोनों विभागों में मैं खरा उतर पाऊं,
और उस पर पूर्ण रूप से पिछले 6 दिनों से शुरुआत कर ली है।