ग्वालियर में नगर निगम आयुक्त के बैठक में नहीं आने से महापौर नाराज, फोन कर कहा 2 साल में एक भी बैठक में नहीं पहुंचे, देखें वीडियो

ग्वालियर। निगम आयुक्त हर्ष सिंह के बैठक में न आने से महापौर शोभा सिकरवार हुईं नाराज एक घंटे से बैठक में कर रही थी आयुक्त का इंतजार, महापौर शोभा सिकरवार ने नगर निगम आयुक्त को फोन कर जताई नाराजगी महापौर ने आयुक्त से फोन कर कहा” दो साल के महापौर के कार्यकाल में एक भी बैठक में नही पहुंचे आप,शहर विकास से जुड़ी बेठक में भी आप नदारद रहते हो, इससे पहले के सभी कमिश्नर बैठक में रहते थे, आप लगातार नदारद रहते है”
महापौर का गुस्सा इतना बड़ा की बैठक में बोली कि छोटी चिंगारी कभी भी आग बन सकती है। MIC सदस्य विनोद यादव ने कहा कि हमारी महापौर को इतना भी मजबूर मत करो कि उन्हें रानी लक्ष्मीबाई बनना पड़े ,बैठक में गरमाये माहौल के बीच आनन फानन में आयुक्त ने अपर आयुक्त विजय राज को बैठक में भेजा
मीडिया से बात करते हुए महापौर ने कहा हमारे साथ भेदभाव किया जा रहा है आयुक्त मेरी एक भी बैठक में नही आते हैं। जबकि ये बैठक पानी के मुद्दे पर बुलाई गई थी। आयुक्त का यही व्यवहार रहा तो उनके खिलाफ अब सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करना पड़ेगा।