राजगढ़ में बड़ा हादसा ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 10 से ज्यादा लोगों की दर्दनाक मौत

भोपाल। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में बड़ा हादसा हुआ है बताया जा रहा है कि बारातियों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से 10 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है, कई लोग घायल हैं हादसे में मरने वाले सभी लोग राजस्थान के बताए जा रहे हैं। घटना रविवार रात की है।
यह घटना पिपलोदी के पास की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है बारात राजगढ़ के किसी गांव में आ रही थी। तभी ट्रैक्टर ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई और चीख पुकार मच गई सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया है।