मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत, पुलिया से नीचे गिरा ट्रक

मध्य प्रदेश में भीषण सड़क हादसा, चार लोगों की हुई दर्दनाक मौत, पुलिया से नीचे गिरा ट्रक

गुना। मध्य प्रदेश के गुना जिले में मिनी ट्रक पलटने से चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। चार लोगों की हालत गंभीर है जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना म्याना थाना क्षेत्र की है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी बताया जा रहा है कि ड्राइवर को नींद लग गई थी जिसके कारण यह हादसा हुआ है। ट्रक डिवाइडर तोड़ता हुआ पुलिया से नीचे गिर गया।

इस हादसे में विष्णु ,मीर , चौखेलाल और रंजीत की मौत हो गई है। सभी मजदूर कानपुर के रहने वाले हैं और कर्नाटक जा रहे थे, मृतकों के परिवार को सूचना दे दी गई है मजदूर कर्नाटक में काम करते थे। मृतकों के परिजन गुना के लिए रवाना हो गए हैं।

सभी लोग मिनी ट्रक के पीछे सवार थे और अचानक ड्राइवर की नींद लग गई और यह हादसा हो गया। सभी मजदूर थे और कर्नाटक सहित आसपास के क्षेत्र में यह लोग कपड़े के सामान की फेरी लगाते हैं पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )