मुरैना एसपी की कार्रवाई, अंबाह टीआई लाइन अटैच, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

मुरैना एसपी की कार्रवाई, अंबाह टीआई लाइन अटैच, 6 पुलिसकर्मी सस्पेंड, जानें पूरा मामला

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में अंबाह थाना क्षेत्र में आने वाले हिंगावली में क्राइम स्क्वाड की टीम द्वारा 1 लाख 39 हजार रुपए का जुआ पकड़ने के मामले में शनिवार को एसपी शैलेंद्र सिंह ने बड़ी कार्रवाई की है और अंबाह थाना प्रभारी अमर सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है। एएसआई मुकेश राजावत ,आरक्षक कुलदीप भदोरिया रविंद्र और सत्येंद्र गुर्जर को भी सस्पेंड किया गया है।

पुलिस अधीक्षक को सूचना मिली थी कि हिंगावाली गांव में बड़ा जुआ चल रहा है और अंबाह थाना पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है। एसपी ने जुआ को पकड़ने के लिए 20 मई को क्राइम स्क्वाड की टीम को भेजा था और 9 जुआरियों को पकड़ने के साथ 9 बाइक भी जब्त की गई थी। इस कार्रवाई के 5 दिन बाद एसपी ने थाना प्रभारी अंबाह अमर सिंह सिकरवार को लाइन अटैच कर दिया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )