राजमाता को श्रद्धांजलि देने पहुंचे दिग्विजय सिंह बोले सिंधिया परिवार से पारिवारिक रिश्ता, देखें वीडियो

ग्वालियर। पूर्व मुख्यमंत्री राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के ग्वालियर स्थित महल जय विलास पैलेस पहुंचे। यहां उन्होंने रानी महल में केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां राजमाता माधवी राजे सिंधिया के निधन पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
दिग्विजय सिंह ने सिंधिया राज परिवार से अपने पारिवारिक संबंधों का हवाला देते हुए कहा मैं राजमाता माधवीराजे सिंधिया के निधन पर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करने आया हूं, उन्होंने कहा कि सिंधिया राज परिवार के सदस्यों का हमेशा मुझ पर स्नेहा रहा है।
स्वर्गीय राजमाता विजय राजे सिंधिया का भी स्नेह मुझे मिलता रहा। आपको बता दें कि ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस छोड़ने के बाद यह पहला मौका है जब ज्योतिरादित्य सिंधिया और दिग्विजय सिंह इस तरह से महल में मिले हैं।