ग्वालियर में पड़ोसियों के बीच हुई जमकर मारपीट, चले लात घूंसे, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में दो पड़ोसियों के बीच प्रॉपर्टी को लेकर विवाद हो गया और जमकर मारपीट हुई है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक पक्ष की महिला दूसरी पक्ष की महिला को पीट रही है। हंगामा की सूचना लगते ही दो पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव का प्रयास करते हुए दिखाई दे रहे हैं। यह घटना ग्वालियर के इंदरगंज थाना क्षेत्र की है।
पुलिस दोनों ही पक्ष के लोगों को पकड़कर थाने ले गई। इंदरगंज थाना पुलिस ने एक पक्ष की शिकायत पर दूसरे पक्ष के महिला पुरुष के ऊपर मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। यह घटना पुराने हाईकोर्ट के पीछे खूबी की बजरिया की है बताया जा रहा है कि प्रॉपर्टी को लेकर दोनों पड़ोसियों के बीच विवाद हुआ था।
CATEGORIES मध्य प्रदेश