युवक ने सोशल मीडिया पर लिखा जवानी में मरने का मजा अलग ही है, फिर लगा ली फांसी

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल जिले में एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इससे पहले युवक ने सोशल मीडिया पर एक रील बनाकर पोस्ट की और उसके बाद उसने फांसी लगा ली। मरने से पहले उसने स्टेटस भी लगाया, जिस में उसने लिखा था की जवानी में मरने का मजा अलग ही है। उनको भी आंसू आ जाते हैं जिनको हमसे नफरत होती है।
यह घटना निसातपुरा थाना क्षेत्र की है 18 वर्षीय युवक का नाम जमील था अभी यह पता नहीं चल पाया है युवक ने किन करण के चलते आत्महत्या की है। निसातपुरा थाना पुलिस अभी इस पूरे मामले की जांच कर रही है। सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गई थी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश