ग्वालियर के आयुर्वैदिक कॉलेज में रैगिंग का सनसनीखेज मामला आया सामने

ग्वालियर आयुर्वेदिक कॉलेज में रैगिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। जूनियर छात्र अपने सीनियर्स की प्रताड़ना से इतने परेशान हो गए कि वह अपने सहपाठियों के साथ कंपू थाने पहुंच गए और सीनियर्स के बारे में शिकायत दर्ज कराते हुए आवेदन पेश किया। खास बात यह है कि जूनियर छात्र कई दिनों से कॉलेज प्रबंधन से अपनी शिकायतें कर रहे थे लेकिन कॉलेज प्रबंधन उनकी सुनवाई नहीं कर रहा था।
इससे सीनियर छात्रों के हौंसले बढ़ गए। उन्होंने मारपीट गाली गलौज के साथ ही चार छात्रों को सोमवार को मुर्गा बना दिया। काफी देर तक परेशान होने के बाद यह छात्र किसी तरह सीनियर्स के चंगुल से छूटे और सीधे कंपू थाने जा पहुंचे। इस दौरान सीनियर और जूनियर छात्रों के बीच जमकर गाली गलौज भी हुई।इसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
पुलिस ने फिलहाल इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की है और जूनियर छात्रों से आवेदन ले लिया है। जूनियर छात्रों का आरोप है कि सीनियर आए दिन उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। उन्होंने कुछ सीनियर छात्रों के नाम भी बताए हैं जो जूनियर छात्रों के साथ रैगिंग की घटना को अंजाम दे रहे हैं ।रैगिंग पर वैसे तो प्रतिबंध है लेकिन आयुर्वैदिक कॉलेज सहित कुछ संस्थान ऐसे हैं जहां अभी भी रैगिंग ली जा रही है और संस्थान के जिम्मेदार लोग आंखें बंद करके बैठे हुए हैं।