कूनो से निकलकर ग्वालियर पहुंच गया चीता वीरा, गांव में बकरियों का किया शिकार, ग्रामीणों में दहशत, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में स्थित कूनो नेशनल पार्क से चीता ग्वालियर के ग्रामीण क्षेत्र में पहुंच गया है। आपको बता दें कि ग्राम भंवरपुरा के चरवाहे की दो बकरियों को चीता ने घायल कर दिया और एक बकरी को अपना शिकार भी बना लिया है। धर्मवीर सिंह गुर्जर अपनी बकरियों को चराने के लिए गया था। इस दौरान वीरा चीता ने उसकी दो बकरियों को जख्मी कर दिया और तीसरी बकरी को उसने शिकार बना दिया।
धर्मवीर ने इसकी सूचना तत्काल घाटीगांव सरपंच संघ के अध्यक्ष शिव सिंह गुर्जर को दी। चीता पेड़ की छांव में बकरी को खा रहा था। उसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंच गई थी वन विभागके द्वारा चीते की निगरानी की जा रही है। कूनो पार्क की टीम को भी सूचना दे दी गई है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश