Gwalior News: बॉयफ्रेंड ने वीडियो बनाकर गर्लफ्रेंड को किया ब्लैकमेल, 3 साल तक करता रहा दुष्कर्म

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक युवती को उसके बॉयफ्रेंड ने ब्लैकमेल किया है। बॉयफ्रेंड ने युवती से शादी का वादा कर शारीरिक संबंध बनाए। इस दौरान उसने फोटो और वीडियो शूट कर लिए ,जब युवती ने बॉयफ्रेंड से बात करना कम कर दी तो उसने यह वीडियो वायरल करने की धमकी दी जब युवती ने बॉयफ्रेंड से दूरी बनाई। तब उसने यह वीडियो वायरल करने की धमकी दी और 3 साल तक युवती का शारीरिक शोषण करता रहा।
घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र की है। छात्रा थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। आरोपी अभी फरार है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार युवती की 3 साल पहले भिंड जिले के रहने वाले एक युवक से सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई थी।
इसके बाद युवक सिटी सेंटर क्षेत्र में आने वाले गेस्ट हाउस में युवती को ले गया और यहां शारीरिक संबंध बनाए इस दौरान उसने फोटो और वीडियो भी बना लिए।
फिर इन्हें वायरल करने की धमकी देकर उसे होटल में बुलाकर दुष्कर्म करता रहा और हर बार फोटो और वीडियो बनाता था। परेशान होकर युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है।