BREAKING: राजमाता माधवी राजे सिंधिया की पार्थिव देह दिल्ली से ग्वालियर लाई गई, देखें वीडियो

ग्वालियर। राजमाता माधवी राजे सिंधिया का पार्थिव शरीर पहुंचा ग्वालियर, दिल्ली से एयर एम्बुलेंस पहुंची ग्वालियर एयरपोर्ट से जयविलास पैलेस रानी महल ले जाया जा रहा है पार्थिव देह। आपको बता दें कि इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं।
पार्थिव देह दोपहर 3 बजे तक रानी महल में अंतिम दर्शन के लिए रखी जाएगी और शाम को 5 बजे सिंधिया छत्रि पर उनका राजसी परंपरा के अनुसार अंतिम संस्कार किया जाएगा। बताया जा रहा है कि अंतिम संस्कार में तीन राज्यों के मुख्यमंत्री समेत प्रदेश के कई मंत्री मौजूद रहेंगे।