एक बीड़ी की कीमत तुम क्या जानो बुजुर्ग की मौत की वजह सुन आप भी चौंक जाएंगे

एक बीड़ी की कीमत तुम क्या जानो बुजुर्ग की मौत की वजह सुन आप भी चौंक जाएंगे

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में एक बुजुर्ग की एक युवक ने मारपीट कर दी। आपको बता दें कि बुजुर्ग से युवक ने बीड़ी पीने के लिए मांगी थी लेकिन बुजुर्ग ने बीड़ी देने से मना कर दिया। तो युवक इतना नाराज हो गया कि उसने बुजुर्ग के साथ मारपीट कर दी। जिसके बाद बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई है। घटना इंदौर जिले के ग्वालटोली थाना क्षेत्र की है।

बुजुर्ग को राहगीरों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। प्राप्त जानकारी के अनुसार करण नामक युवक ने बुजुर्ग से बीड़ी पीने के लिए मांगी थी। बुजुर्ग ने बीड़ी देने से मना कर दिया, जिसके बाद करण ने बुजुर्ग की डंडे से पिटाई कर दी और इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जान शुरू कर दी है। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )