ग्वालियर में पेयजल का संकट, तिघरा बांध को लेकर नगर निगम कमिश्नर ने दी ये बड़ी जानकारी, आप भी देखें वीडियो

ग्वालियर में पेयजल का संकट, तिघरा बांध को लेकर नगर निगम कमिश्नर ने दी ये बड़ी जानकारी, आप भी देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में पेयजल आपूर्ति व्यवस्था चरमराने की स्थिति में पहुंच गई है। पेयजल व्यवस्था दुरुस्त रखने के लिए नगर निगम एड़ी चोटी का जोर लगा रही है लिहाजा शहर भर को गर्मी के मौसम में पर्याप्त पेयजल देने के लिए नगर निगम ने कई इंतजाम किए हैं इसलिए नगर निगम दावा कर रहा है कि शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाले तिघरा बांध में फिलहाल 31 जुलाई तक का पेयजल आपूर्ति के लिए पानी का संग्रहण है। नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि पिछली परिषद की बैठक में शहर में एक दिन छोड़कर पानी सप्लाई का प्रस्ताव पारित किया गया था।

यदि अगले दो महीना में पानी की स्थिति संतोषजनक नहीं रहती है तो पेहसारी और ककेटो बांध से पानी तिघरा के लिए लिफ्ट करना होगा।इसके लिए शासन को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया है। शासन से प्रस्ताव मंजूर होने के बाद टेंडर की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

निगमायुक्त हर्ष सिंह ने बताया कि फिलहाल तिघरा जलाशय में 31 जुलाई तक के लिए पानी का स्टोरेज है। उन्होंने बताया कि ग्वालियर में पानी सप्लाई और बांधों के स्टोरेज पर लगातार प्रशासन की नजर है पानी का अपव्यय रोकने के लिए भी कदम उठाए गए हैं और 24 घंटे इसकी मॉनिटरिंग की जा रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )