मुरैना में साइबर सेल में पदस्थ एसआई के पैर में लगी गोली, ग्वालियर रेफर

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में साइबर सेल में पदस्थ एसआई के पैर में गोली लगी है। आपको बता दें कि गंभीर हालत में एसआई अभिषेक जादौन को प्राथमिक उपचार के बाद मुरैना जिला अस्पताल से ग्वालियर रेफर कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि शासकीय हथियार की सफाई करने के दौरान अचानक गोली चली और एसआई के पैर में लगी है।
अभिषेक सिंह जादौन साइबर सेल में पदस्थ हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए अभी पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है। गोली एसआई के पांव में घुस गई है। मामला पूरी तरह संदिग्ध नजर आ रहा है। घायल को ग्वालियर के मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश