भिंड में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

भिंड में तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को मारी जोरदार टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में बारोही थाना क्षेत्र में आने वाले नेशनल हाईवे पर एक डंपर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। आपको बता दें कि पुलिस ने डंपर चालक पर मामला दर्ज कर लिया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी, पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा कर शव परिजनों को सौंप दिया है। घटना बारोही थाना क्षेत्र की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नंदलाल चौहान रात के समय सूर्या होटल के पास से निकल रहे थे। तभी लापरवाही से डंपर चलाते हुए आ रहे डंपर चालक ने उनको टक्कर मार दी। घायल युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

 

मौके पर मौजूद लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तत्काल मृतक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )