महिला का गीत सुनकर खुश हुए सिंधिया ने बनाया वीडियो , जानें पूरा मामला, आप भी देखें वीडियो

महिला का गीत सुनकर खुश हुए सिंधिया ने बनाया वीडियो , जानें पूरा मामला, आप भी देखें वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश के गुना शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र के कोलारस में मतदान क्रमांक 133 पर मतदान करने पहुंची महिला ने भाजपा समर्थित गीत गाया आपको बता दें कि महिला का गीत सुनकर सिंधिया भी काफी खुश हो गए और उन्होंने वीडियो भी बनाया महिला का नाम रब्बो कुशवाहा है और वह मतदान करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान केंद्रीय मंत्री सिंधिया भी इस मतदान केंद्र पर मौजूद थे।

यहां पर महिला ने केंद्रीय मंत्री को गीत सुनाया। महिला का जैसे ही गीत खत्म हुआ। सिंधिया ने महिला के गीत की तारीफ की इसके बाद सिंधिया का काफिला आगे बढ़ गया। आपको बता दें कि महिला ने केंद्रीय मंत्री सिंधिया के समक्ष श्री कृष्ण की नगरी मथुरा है मेरे मोदी की नगरी दिल्ली है। सरकार बनेगी पल भर में गीत सुनाया।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )