बैतूल में मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग, पोलिंग टीम ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान, 3 ईवीएम जलीं

बैतूल में मतदानकर्मियों को लेकर लौट रही बस में लगी आग, पोलिंग टीम ने खिड़कियों से कूदकर बचाई जान, 3 ईवीएम जलीं

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में मतदान कर्मियों को लेकर लौट रही बस अचानक आग का गोला बन गई, आपको बता दें की बस में अचानक आग लग गई बताया जा रहा है कि इस आग में तीन ईवीएम मशीन जल गई हैं। हादसा साईं खेड़ा थाना क्षेत्र में हुआ।

यहां पर मंगलवार की रात को 11 बजे बस में आग लग गई। सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम भी मौके पर पहुंच गई थी। बस में बैठे कर्मचारियों ने खिड़कियों के कांच तोड़कर और कूदकर अपनी जान बचाई है।

बस में 6 मतदान केंद्रों के कर्मचारी सवार थे। सूचना मिलते ही कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी भी मौके पर पहुंच गए थे। इस मामले पर कलेक्टर का कहना है कि बस लंबा सफर तय कर चुकी थी। अचानक इंजन के पास आग लगी और देखते ही देखते पूरी बस में आग फैल गई। मुलताई विधानसभा क्षेत्र के 6 मतदान केंद्रों की कुछ सामग्री जली है। मतदान दल सुरक्षित है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )