MP News: बहन की आज शादी, तैयारियों में लगे भाई समेत 5 लोगों की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत, सभी रिश्तेदार

MP News: बहन की आज शादी, तैयारियों में लगे भाई समेत 5 लोगों की ट्रैक्टर पलटने से दर्दनाक मौत, सभी रिश्तेदार

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में शादी की खुशियों की तैयारी में पूरा परिवार लगा हुआ था। किंतु यह खुशियां उस समय मातम में बदल गईं। जब बहन के भाई सहित पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। आपको बता दें कि घटना तिनेटा गांव की है सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई थी ट्रैक्टर धर्मेंद्र ठाकुर चला रहा था धर्मेंद्र की आज बहन की शादी है।

धर्मेंद्र पानी का टैंकर लेने घर से निकला था और घर से कुछ ही दूर ट्रैक्टर पलट गया। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई मरने वालों की उम्र 10 से 12 साल के बीच है दो बच्चे घायल हैं। जिनका इलाज चल रहा है मुख्यमंत्री मोहन यादव ने मृतक बच्चों के परिवार को दो-दो लाख रुपए की सहायता राशि देने की बात कही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (3 )