भिंड में महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

भिंड में महिला का अधजला शव मिलने से फैली सनसनी, पुलिस जांच में जुटी

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में आने वाले मौ थाना क्षेत्र में एक महिला का अधजला शव मिलने से सनसनी फैल गई। आपको बता दें कि ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला का शव दंदरोआ गांव के पास सड़क किनारे खंती में मिला है।

बताया जा रहा है कि महिला की हत्या कर उसके शव को जलाया गया है पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की जांच की जा रही है और जल्द आरोपियों को पकड़ा जाएगा महिला के शरीर पर कई चोटों के निशान भी हैं। जिससे स्पष्ट हो रहा है कि हत्यारो द्वारा पहले महिला के साथ मारपीट की गई है और फिर उसकी हत्या कर दी गई है। पुलिस महिला की शिनाख्त करने की कोशिश कर रही है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )