लोकायुक्त की कार्रवाई, भाजपा विधायक की बेटी को 30 हजार रुपए रिश्वत के साथ किया गिरफ्तार, मचा हड़कंप

पन्ना। मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के अमानगंज नगर परिषद की अध्यक्ष सारिका खटीक बिल के भुगतान के नाम पर रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ी गई हैं। आपको बता दें कि सागर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है और गुरुवार को सारिका खटीक को पकड़ा है। बताया जा रहा है कि सारिका खटीक दमोह जिले के हटा से भाजपा विधायक उमा खटीक की बेटी हैं। नगर परिषद अमानगंज में एक लिफ्टर मशीन किराए पर लगी थी यह लिफ्ट मशीन राघवेंद्र नाम के व्यक्ति की थी और इसका किराया 34 हजार रुपए तय किया गया था।
4 महीने तक यह लिफ्टर मशीन से काम किया गया और इसका पेमेंट एक लाख ₹33000 बना था। राघवेंद्र ने बताया कि सारिका ने उस से 40 हजार की रिश्वत मांगी थी। यह रिश्वत बिल का भुगतान करने के लिए मांगी थी और उसने 10 हजार रुपए की पहली किश्त दे चुका था। गुरुवार को 30 हजार रुपए लेकर वह पहुंचा था।
वहीं लोकायुक्त की कार्रवाई के बाद नगर परिषद अध्यक्ष सारिका खटीक का कहना है कि मेरे खिलाफ साजिश के तहत शिकायत लोकायुक्त में की गई है। लोकायुक्त पुलिस ने सारिका खटीक के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्रवाई की है।