MP सरकार के मंत्री का मुरैना में विवादित बयान ,कहा चुनाव के बाद रेत या पत्थर के ट्रैक्टर ट्रॉली नहीं पकड़े जाएंगे

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में MP सरकार के मंत्री एंदल सिंह ने कहा है कि ऐसी व्यवस्था कर दूंगा कि अगर कोई ट्रैक्टर पकड़ा जाएगा तो सीधा मुझे फोन कर देना मैं मंत्री जरूर हूं, लेकिन आप लोगों के लिए सरपंच हूं। आपको बता दें कि मध्य प्रदेश सरकार के मंत्री के इस बयान से खलबली मच गई और यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रहा है। वीडियो में मंत्री एंदल सिंह कंसाना ने कहा कि हमें मालूम है कि हमारे लोग रेत और पत्थर का काम करते हैं।
यह कोई अपराध नहीं है। अगर इसको नहीं करेंगे तो हमारे समाज (गुर्जर समाज) के लोग रिश्तेदार गलत काम यानी की चोरी चपाटी में चले जाएंगे। इससे हमारे समाज की भी बदनामी होगी। आपको बता दें की एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो नूराबाद क्षेत्र स्थित करह धाम मंदिर परिसर का बताया जा रहा है
CATEGORIES मध्य प्रदेश