ग्वालियर में बेरोजगार युवक को नौकरी लगाने के नाम पर 10 साल पुराने दोस्त ने ही 15 लाख रुपए ठगे, जानिए पूरा मामला

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक बेरोजगार युवक को उसके दोस्त ने ही ठग लिया। नौकरी लगवाने के नाम पर दोस्त और दोस्त के जीजा ने 15 लाख रुपए लिए और रेलवे में नौकरी के लिए फर्जी जॉइनिंग लेटर भी थमा दिया। लेकिन जब युवक नौकरी करने गया तो इस पूरे मामले का खुलासा हो गया। जब उसने दस्तावेज की जांच कराई तो दस्तावेज फर्जी निकला धोखाधड़ी का पता चलते ही युवक थाने पहुंचा और मामले की शिकायत की है।
आपको बता दें की अनिल पाल और अभिषेक शर्मा के बीच 10 साल से दोस्ती है। अभिषेक ने अनिल को कहा कि उसके जीजा की रेलवे में अच्छी जान पहचान है और वह रेलवे में नौकरी लगवा सकता है। जिसके बाद अनिल उसकी बातों में आ गया।
अनिल पाल ने अपने दोस्त अभिषेक शर्मा को 15 लाख रुपए नौकरी के लिए दे दिए और अभिषेक ने अनिल को साउथ ईस्टर्न रेलवे का अपॉइंटमेंट लेटर भी थमा दिया। लेकिन जब अनिल को शक हुआ तो वह ग्वालियर रेलवे कार्यालय में पहुंचा यहां उसे पता चला कि यह दस्तावेज फर्जी है। इसके बाद अनिल ने झांसी रोड़ थाना पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है।