ग्वालियर में जनरल स्टोर की दुकान में लगी भीषण आग, देखते ही देखते दुकान जलकर हो गई राख, देखें वीडियो

ग्वालियर। मुरार थाना अंतर्गत बंगाली कॉलोनी तिकोनिया तिराहा पर मंगलवार को ज्योति किराना एवं जनरल स्टोर की दुकान में अचानक आग लग गई। दुकान के मालिक बंटी शिवहांरे ने बताया की सुबह करीब 10 बजे के लगभग कंप्रेसर में आग लगी और पल भर में दुकान में रखी सभी सामग्री को अग्नि ने स्वाहा कर दिया। इस आग से बहुत बड़ी घटना घटित हो सकती थी क्योंकि उस दुकान में सिलेंडर रिफिलिंग का काम चलता है।
तिकोनिया में रहने वाले निवासियों ने बताया कि यहां पर चार-पांच जगह अवैध रूप से सिलेंडर में गैस बरने का कार्य किया जाता है। इसकी सूचना क्षेत्रीय थाने में कई बार दी गई लेकिन पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की, बताया जाता है कि किराने की दुकान में लगभग चार-पांच लाख का नुकसान हुआ है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश