Gwalior News: बहाने से होटल में बुलाकर युवती के साथ युवक ने किया रेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती…

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में एक फेसबुक फ्रेंड ने युवती को होटल में बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म किया है। आपको बता दें की युवती की पहचान 6 महीने पहले राजस्थान के रहने वाले एक युवक से हुई थी। फिर दोनों के बीच बातचीत होने लगी जिसके बाद युवक ने युवती से शादी करने के लिए कहा और दोनों परिवारों के बीच बातचीत हुई शादी के लिए भी दोनों के परिवार तैयार हो गए। एक दिन युवक ग्वालियर आया और उसने होटल में युवती को मिलने के लिए बुलाया और उसके साथ दुष्कर्म कर दिया।
घटना पड़ाव थाना क्षेत्र की है फिर 5 महीने तक युवक युवती को अलग-अलग जगह ले गया और उसके साथ शारीरिक शोषण किया अब युवक युवती से शादी करने से मना कर रहा है। इसके साथ ही उसने युवती को जान से मारने की धमकी भी दी है। पीड़ित युवती थाने पहुंची और मामले की शिकायत पुलिस से की है। पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।