बारात देर से पहुंचने पर हुआ बवाल, दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को जमकर पीटा, दूल्हे के चाचा की मौत

बारात देर से पहुंचने पर हुआ बवाल, दुल्हन पक्ष के लोगों ने बारातियों को जमकर पीटा, दूल्हे के चाचा की मौत

उमरिया। मध्य प्रदेश के उमरिया जिले में बारातियों को शादी में देर से पहुंचना महंगा पड़ गया। आपको बता दें की नाराज दुल्हन पक्ष के लोगों ने पहले झगड़ा शुरू कर दिया उसके बाद दूल्हे पक्ष पर हमला कर दिया और इस घटना में दूल्हे के चाचा की मौत हो गई है। दूल्हे को बिना दुल्हन के ही वापस लौटना पड़ा। आपको बता दें की घटना उमरिया जिले के इंदवार थाना क्षेत्र के अमरपुर चौकी अंतर्गत ग्राम सलैया की है।

यहां पर सुदामा पटेल की बेटी की शादी थी और बारात काफी देर से पहुंची। जिसके बाद विवाद हो गया इस दौरान सभापति नाम के व्यक्ति के ऊपर आक्रोशित लोगों ने हमला कर दिया। जब सभापति के पुत्र उनको वाहन में बैठाकर ले जा रहे थे तो अफरा तफरी में घायल सभापति वाहन से नीचे गिर गए और उसकी चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया यहां पर उनकी मौत हो गई।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )