MP News: जब मौत के बाद अपनी बेटी की शादी में पक्षी बनकर पहुंचे पिता, आज तक नहीं देखा होगा आपने ऐसा नजारा

दमोह। मध्य प्रदेश के दमोह जिले में रंजरा गांव में एक शादी समारोह के दौरान पक्षी अचानक आया और शादी समारोह में शामिल हुआ स्टेज पर भी बैठ गया। उसने खाना खाया और दुल्हन को आशीर्वाद भी दिया और विवाह संपन्न होने तक वह वहां पर मौजूद रहा। गांव वालों का कहना है की दुल्हन के पिता पक्षी के रूप में अपनी बेटी को आशीर्वाद देने आए थे। दरअसल दुल्हन के पिता जालम सिंह लोधी की तीन दिन पहले सड़क हादसे में मौत हो गई थी।
जालम सिंह की बेटी की शादी पहले से तय थी इसलिए रविवार को धूमधाम से जालम की बेटी की शादी की गई। शादी वाले दिन एक पक्षी जालम सिंह के घर पर आ गया और मृतक जालम की पत्नी की गोद में आकर बैठ गया। इसके बाद जब पक्षी से लोगों ने कहा कि लड़की का विवाह मंदिर में हो रहा है। इसके बाद पक्षी एक युवक के कंधे पर बैठ गया और विवाह समारोह में पहुंच गया।
यहां पर वह विवाह समारोह में मौजूद रहा गांव वालों का कहना है कि मृतक जालम अपनी बेटी को पक्षी के रूप में आशीर्वाद देने के लिए आया था। उसने खाना खाया आशीर्वाद दिया और उसके बाद वह वहां से चला गया।