ग्वालियर में भरभराकर गिरा निर्माणाधीन मकान, मलवे में फंस गया बुजुर्ग, SDRF ने निकाला, देखें वीडियो

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में आधी रात एक निर्माणाधीन दो मंजिला मकान भरभराकर पड़ोसी के मकान पर गिर गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मकान के मलवे में दबने से दर्दनाक मौत हो गई, बताया जा रहा है कि निर्माणाधीन दो मंजिला मकान में बेसमेंट की खुदाई के दौरान हादसा हुआ है।
जिस पड़ोसी के घर पर मकान गिरा है उनका कहना है कि उन्होंने अपने पड़ोसी रघुराज सिंह राजपूत और उनके भाई महावीर सिंह को बेसमेंट बनाने से रोका था। और आगाह भी किया था कि इतनी खुदाई न करें कोई हादसा हो सकता है, लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी। इसलिए हादसा हुआ है, उन्होंने इसके लिए नगर निगम को भी जिम्मेदार ठहराया है। आधी रात तकरीबन 1 बजे यह हादसा हुआ है।
उस वक्त पड़ोसी जगदीश वाल्मीकि आराम से मकान में सो रहे थे। तभी उनके मकान पर दो मंजिला मकान गिर गया घटना के बाद चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर घायल को बाहर निकाला मलबे में दबे हुए जगदीश बाल्मिक को अस्पताल भेजा, यहां उन्हें डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। यह हादसा हजीरा थाना क्षेत्र के राठौर चौक के पास घटित हुआ है।इस मामले में पुलिस जांच कर उचित कार्यवाई की बात कह रहीं हैं।