MP के इस शहर में निकला हरे रंग का दुर्लभ सांप, देखें वीडियो

MP के इस शहर में निकला हरे रंग का दुर्लभ सांप, देखें वीडियो

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में एक हरे रंग का सांप मिला है। आपको बता दें कि रहवासियों ने सांप देखने के बाद इसकी सूचना सर्प मित्र को दी। सर्पमित्र का कहना था कि यह एक जहरीला सांप है। जिसका नाम ग्रीन कील ब्लैक स्नेक है। आपको बता दें की शिवपुरी जिले के सोन चिरैया होटल के पीछे यह सांप लोगों ने देखा और तत्काल इसकी सूचना सर्व मित्र सलमान को दी।

हरे रंग का सांप देखकर लोग हैरान हो गए थे। बताया जा रहा है कि यह सांप कुछ ही जगह पर पाया जाता है। सर्पमित्र सलमान पठान ने इस हरे रंग के दुर्लभ सांप को पकड़ा और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )