Shivpuri News: आदिवासी परिवार के यहां महाआर्यमन सिंधिया ने खाई चूल्हे की रोटी , बोले – मुझे बहुत पसंद है , देखें वीडियो

Shivpuri News: आदिवासी परिवार के यहां महाआर्यमन सिंधिया ने खाई चूल्हे की रोटी , बोले – मुझे बहुत पसंद है , देखें वीडियो

शिवपुरी। रविवार को महाआर्यमन सिंधिया कोलारस विधानसभा के डेहरवारा गांव पहुंचे जहां उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की साथ ही भाजपा को वोट करने की अपील की इसके बाद महाआर्यमन पूरनखेड़ी में जनसम्पर्क और चुनावी चौपाल करने के बाद रिजौदा गांव पहुंचे। जहां वह एक आदिवासी परिवार से मिले जहां महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी। महाआर्यमन ने चूल्हे पर सिकती गर्मागर्म रोटियों का लुफ्त उठाया। इस दौरान उन्होंने महिला से कहा कि उन्हें चूल्हे की रोटियां बहुत पसंद है।

उन्होंने उनके घर में भी एक चूल्हा बनवा रखा है। महाआर्यमन सिंधिया करीब 20 मिनिट आदिवासी परिवार के साथ घर में रुके। इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार सालों से इस क्षेत्र के लिए जन सेवा करता हुआ आ रहा है और उनके पिता सदैव क्षेत्र और जनता के विकास के बारे में सोचते रहते हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )