MP News: बाइक से कर रहा था स्टंट ,पेड़ में जा घुसी लगी आग, जिंदा जल गया छात्र, मौत

जबलपुर। मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में एक छात्र बाइक से स्टंट कर रहा था। छात्र अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से रेस लगा रहा था इस दौरान बाइक अनियंत्रित हुई और पेड़ से टकरा गई। जिससे बाइक का पेट्रोल टैंक फट गया और बाइक ने आग पकड़ ली। घटना बरगी नगर चौकी के वीआईपी सर्किट के पास की है।
इस घटना में यश नाम के युवक की मौत हो गई है। यश अमानपुर का रहने वाला था और पॉलिटेक्निक कॉलेज में फर्स्ट ईयर का छात्र था।
वह अपने दोस्तों के साथ बाइक से रेस लगा रहा था। बताया जा रहा है की बाइक का पहिया गड्ढे में आ गया था और बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। जिससे पेट्रोल टैंक फटने से आग लग गई। पेट्रोल से छात्र भी भीग गया था। जिससे छात्र की जिंदा जलने से मौत हो गई है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश