Indore News: सोने से पहले जलती हुई बीड़ी बिस्तर पर रखकर भूल गया, चिंगारी से लग गई आग

Indore News: सोने से पहले जलती हुई बीड़ी बिस्तर पर रखकर भूल गया, चिंगारी से लग गई आग

इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में एक व्यक्ति शराब के नशे में सो गया कुछ देर बाद उसके कमरे में आग लग गई, जिसकी चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी पुलिस मामले की जांच कर रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के कुलकर्णी नगर की है। बताया जा रहा है कि दीपक नाम का व्यक्ति शराब के नशे में कमरे में बीड़ी पी रहा था, लेकिन वह उसे बुझाना भूल गया और सो गया। कुछ देर बाद सुलगती बीड़ी से बिस्तर ने आग पकड़ ली।

पड़ोस के लोगों ने तुरंत इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी। घटनास्थल पर पहुंची दमकल टीम और पुलिस मौके पर पहुंची। दमकमकर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )