मुरैना में चुनाव प्रचार के दौरान बवाल, कांग्रेस प्रत्याशी के छोटे भाई नरेंद्र सिकरवार पर रूअर गांव में फायरिंग, देखें क्या बोले नीटू सिकरवार

मुरैना। मध्य प्रदेश के मुरैना जिले में चुनाव प्रचार के दौरान बवाल हो गया शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में मुरैना के रूअर गांव में प्रचार कर रहे कांग्रेस प्रत्याशी के छोटे भाई और कांग्रेस समर्थित सरपंच पर गोलियां चलाई गई है।
बताया जा रहा है कि अज्ञात बदमाश द्वारा यह गोलियां चलाई गई हैं। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भाजपा एवं बदमाशों पर गोली चलाने के आरोप लगाए हैं घटना रूअर गांव की है पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है।