BREAKING: तेज धमाके से गूंज उठा ग्वालियर शहर, कई लोगों के घर की हिली दीवारें

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में शुक्रवार की सुबह अचानक तेज धमाके के कारण लोगों के मकान की दीवार तक हिल गईं। आपको बता दें की अचानक तेज धमाके के साथ हुए कंपन से लोग डर गए कुछ लोग घरों से भी बाहर निकल आए।ग्वालियर में शिंदे की छावनी, सिटी सेंटर, लश्कर क्षेत्र और मुरार क्षेत्र में भी कई लोगों ने धमाके की आवाज सुनी और भूकंप समझ कर घरों से बाहर सड़क पर निकल गए।
आपको बता दें कि यह धमाका पहली बार ग्वालियर में नहीं हुआ है। इससे पहले भी जब मिराज अभ्यास के लिए उड़ान भरते थे। तो इस प्रकार का धमाका सुनाई देता था। इससे पहले भी ग्वालियर में तेज धमाके के साथ हुए कंपन से लोग डर गए थे। कई लोगों का कहना है कि शायद फायटर प्लेन के एयर प्रेशर रीलिज करने के कारण यह धमाका हुआ होगा। पहले भी ऐसा हुआ है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश