ग्वालियर में लॉ की छात्रा की आत्महत्या का मामला, पुलिस ने छात्रा के बॉयफ्रेंड पर किया मामला दर्ज

ग्वालियर में लॉ की छात्रा की आत्महत्या का मामला, पुलिस ने छात्रा के बॉयफ्रेंड पर किया मामला दर्ज

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर में लॉ की छात्रा आकृति उर्फ सृष्टि भदौरिया की मौत के जिम्मेदार उसके बॉयफ्रेंड पर पड़ाव थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। उस पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। वहीं छात्रा के परिवार के लोग उस पर हत्या का मामला दर्ज कराने की मांग की थी लेकिन जांच में जो सामने आया है, उस में आत्महत्या की ही कहानी निकली है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार भी कर लिया है। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के पुष्कर कालोनी में रहने वाले संजय सिंह भदौरिया की बेटी आकृति उर्फ सृष्टि भदौरिया ने 15 अप्रैल को किले से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

आकृति के परिवार वालों का कहना था कि हजीरा में रहने वाले आदित्य शर्मा और उसके साथियों ने उसे धक्का देकर किले से गिराया है। वहीं परिजनों ने आदित्य पर हत्या का आरोप लगा रहे थे। जब पुलिस ने छात्रा के साथ पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं से बात की तो सामने आया कि आकृति कॉलेज तो आई थी, तभी आकृति का फोन पर आदित्य से झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आकृति किले पहुंच गई। और फिर किले पर आदित्य को बुलाया। जिसके बाद आदित्य के सामने ही वह किले से कूद गई। जिस पर पड़ाव थाना पुलिस ने इस मामले में आदित्य शर्मा पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज कर लिया है। वही पुलिस का कहना है कि आदित्य शर्मा पहले छात्रा के घर के पास ही रहता था। यहां उसकी दोस्ती आकृति से हो गई थी। जिसके बाद दोनों में काफी समय से रिलेशनशिप चला, लेकिन छह मार्च को आदित्य ने किसी और लड़की से शादी कर ली।

इसके बाद आकृति डिप्रेशन में चली गई। और किले से कूदकर आत्महत्या कर ली। आदित्य के धोखा देने बाद ही आकृति ने आत्महत्या की। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया है जिसने पूछताछ में बताया कि दोनों सालों से एक-दूसरे को जानते थे। और आदित्य ने आकृति से शादी करने का वादा भी किया था। लेकिन बाद में मुकर गया, इससे आकृति नाराज हो गई थी और आदित्य के सामने ही किले से कूद गई। आदित्य ने आकृति को रोकने का प्रयास भी किया था लेकिन आकृति ने किले से छलांग लगा दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पकड़ लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी हैं।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )