ग्वालियर में हुई अनोखी शादी, मीरा की तरह 23 साल की शिवानी ने कान्हा को समर्पित किया जीवन

ग्वालियर में हुई अनोखी शादी, मीरा की तरह 23 साल की शिवानी ने कान्हा को समर्पित किया जीवन

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में बुधवार को शिवानी ने कृष्ण भक्त मीरा की तरह भगवान लड्डू गोपाल को अपना सारा जीवन सौंप दिया है। कृष्ण भक्ति में दीवानी शिवानी ने अपने आराध्य लड्डू गोपाल के साथ विवाह रचाया श्री कृष्णा भगवान ने शिवानी की मांग भरी सात फेरे लिए। वृंदावन से बारात के रूप में लड्डू गोपाल को ग्वालियर विवाह रचाने के लिए ले जाया गया। गुरुवार को बारात के साथ बहु वृंदावन आएगी।

शादी भी वृंदावन से आए पंडित ने पूरे रीति रिवाज से कराई है। यह विवाह शहर की कैंसर पहाड़िया पर स्थित हनुमान मंदिर के परिसर में हुआ अनोखी शादी देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे थे। आपको बता दें कि ग्वालियर की शिवानी को बचपन से ही भगवान लड्डू गोपाल के प्रति भक्ति भाव था और उसने यह सोच लिया था कि वह भगवान श्री कृष्ण से ही विवाह करेंगी। बड़ी संख्या में लोग शिवानी की शादी को देखने के लिए पहुंचे और भगवान लड्डू गोपाल और शिवानी की शादी में शामिल होकर पैर पुजाई भी की।

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (0 )