Gwalior News: शहर के नाकों पर अचानक पहुंच गईं कलेक्टर रुचिका चौहान, SST प्रभारीयों को दिए जरूरी निर्देश

Gwalior News: शहर के नाकों पर अचानक पहुंच गईं कलेक्टर रुचिका चौहान, SST प्रभारीयों को दिए जरूरी निर्देश

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले में रविवार की रात को कलेक्टर रुचिका चौहान अचानक शहर के नाकों पर पहुंच गईं। आपको बता दें कि यहां पर तैनात एसएसटी और एफएसटी की टीम को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं। इस दौरान कलेक्टर के साथ ग्वालियर के नगर निगम कमिश्नर हर्ष सिंह भी मौजूद थे कलेक्टर रुचिका चौहान ने कहा कि एसएसटी एवं एफएसटी टीम भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करें। आयोग के दिशा-निर्देशों और आचार संहिता का उल्लंघन सामने आने पर तत्काल सख्त कार्रवाई की जाए।

इस आशय के निर्देश कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रुचिका चौहान ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बनाए गए नाकों के निरीक्षण के दौरान इन टीमों में शामिल अधिकारियों व पुलिस बल को दिए। कलेक्टर रुचिका चौहान ने रविवार की देर शाम विक्की फेक्ट्री तिराहा पर स्थापित एसएसटी नाके के निरीक्षण के दौरान जोर देकर कहा कोई भी संदिग्ध वाहन बिना चैकिंग के निकलना नहीं चाहिए।

संदिग्ध धनराशि, अवैध मादक पदार्थ और ऐसी वस्तुओं को जब्त करें, जिनसे चुनाव प्रक्रिया प्रभावित होने की संभावना हो। कलेक्टर रुचिका चौहान ने नाके पर अपनी मौजूदगी में वाहनों की जाँच भी कराई..

CATEGORIES

COMMENTS

Disqus (1 )