जर्मनी की 64 साल की महिला से ग्वालियर का 35 वर्षीय युवक करेगा शादी, गोवा में हुई थी मुलाकात

ग्वालियर। मध्य प्रदेश के ग्वालियर का 35 वर्षीय युवक जर्मनी की 64 साल की महिला से शादी करने जा रहा है आपको बता दें कि महिला और युवक एडीएम कार्यालय पहुंचे और यहां पर दोनों ने एक दूसरे के साथ शादी रचाने के लिए आवेदन दिया है। महिला और युवक भोपाल के एडवोकेट के साथ एडीएम अंजू अरुण कुमार के पास पहुंचे और आवेदन दिया। यहां पर एडीएम ने आवेदन में कुछ दस्तावेजी कमी होने की बात कहते हुए कमियों को दूर करने के बाद अर्जी देने को कहा है।
महिला के जर्मनी का निवासी होने और वहां चारित्रिक सत्यापन रिपोर्ट को लेकर एडीएम ने दस्तावेज मांगे हैं। इन दस्तावेजों के बाद ही विवाह के लिए आवेदन स्वीकार हो सकेगा। युवक की जर्मनी की महिला से गोवा में मुलाकात हुई थी। युवक गोवा में म्यूजिक इंडस्ट्री में काम करता है युवक ग्वालियर के गोविंदपुरी का रहने वाला है। युवक और महिला ने आपसी सहमति से शादी करने का निर्णय लिया है।