MP News: मामा भांजी के बीच था अवैध संबंध, युवती ने किया ब्लैकमेल तो आर्मी जवान मामा ने दी दर्दनाक मौत

रतलाम। मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में 1 अप्रैल को रिंगनोद थाना क्षेत्र में एक युवती की लाश मिली थी। इसके बाद पुलिस मामले की जांच कर रही थी। 5 दिन बाद युवती की मां रतलाम के औद्योगिक क्षेत्र थाने पहुंची थी और यहां पर बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने जब युवती के फोटो और कपड़े दिखाए तो महिला ने उसकी पहचान अपनी बेटी सविता राठौर के रूप में की जो रतलाम में रहकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रही थी और वह उज्जैन की रहने वाली थी।
पुलिस ने इस का अंधे कत्ल का खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने एक आर्मी जवान को गिरफ्तार किया है। जो कि युवती का दूर का मामा लगता है और युवती और आरोपी के बीच प्रेम प्रसंग था। युवती आरोपी को ब्लैकमेल कर पैसे देने का दबाव बना रही थी। जिससे परेशान होकर उसने युवती को मौत के घाट उतार दिया। 2023 में आरोपी की शादी हो चुकी है और बताया जा रहा है कि सबूत मिटाने में आरोपी की पत्नी ने भी उसका सहयोग किया है।