शिवपुरी में मजदूरों से भरा ट्रक खाई में पलटा, गोरा टीला रोड़ पर हुआ हादसा

शिवपुरी में मजदूरों से भरा ट्रक खाई में पलटा, गोरा टीला रोड़ पर हुआ हादसा

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले के कोलारस थाना क्षेत्र अंतर्गत गोरा-टीला रोड़ खोड़ गांव के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया। इस घटना में ट्रक में भूसा भरने जा रहे 13 मजदूर घायल हो गए हैं। ग्रामीणों ने तुरंत एम्बुलेंस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी घायलों को शिवपुरी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहाँ घायलों का उपचार जारी है।

आपको बता दें कि शिवपुरी शहर के गौशाला क्षेत्र के रहने वाले सभी मजदूरों को भरकर ट्रक राजापुर गांव की तरफ जा रहा था। इसी दौरान ट्रक खोड़ गांव के पहले मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया और खाई में जा गिरा।

Nn
इस घटना में करीब 13 मजदूर घायल हुए हैं। ट्रक में सवार शिवपुरी शहर के गौशाला के रहने वाले देवा आदिवासी ने बताया कि ट्रक में 13 मजदूर सवार थे। सभी मजदूर ट्रक में सवार होकर राजापुर गांव भूसा भरने जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार ट्रक खोड़ गांव के पास मोड़ पर अनियंत्रित होकर खाई में जाकर पलट गया।

CATEGORIES