लोकायुक्त ने की बड़ी कार्रवाई, रिश्वतखोर अकाउंटेंट को पकड़ा , जेब से निकला रुपयों का बंडल, देखें वीडियो

भोपाल। मध्य प्रदेश के भोपाल में बैरसिया नगर पालिका के अकाउंटेंट को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त की पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ा है। अकाउंटेंट सचिन ने ठेकेदार सूर्यवंशी से काम के एवज में 50 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी ठेकेदार सुनील ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस से की थी। अकाउंटेंट को पहली किस्त 20 हजार रुपए लेते हुए शक्ति कुंज कॉलोनी स्थित उसके घर पर पकड़ा गया है।
आपको बता दें कि सुनील नाम के व्यक्ति ने लोकायुक्त भोपाल को लिखित शिकायत की थी कि वह एक गवर्नमेंट कांट्रेक्टर है। उसे मई 2023 में नगर पालिका बैरसिया ने स्टेडियम परिसर में दुकान निर्माण का ठेका दिया था। कंस्ट्रक्शन वर्क पूरा होने के बाद भी करीब 50 हजार रुपए का उसका पेमेंट लटका हुआ है। इसी पेमेंट का आर्डर जारी करने के लिए लेखपाल ने रुपए की मांग की थी।
CATEGORIES मध्य प्रदेश