फ्यूल की कमी से नहीं उड़ पाया राहुल का हेलीकॉप्टर, शहडोल में बितानी पड़ेगी रात

शहडोल। कांग्रेस नेता राहुल गांधी मध्य प्रदेश के शहडोल में सोमवार को पहुंचे। यहां पर उन्होंने सभा को संबोधित किया इसके बाद वह शहडोल में ही फंस गए। बताया जा रहा है कि राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर ने फ्यूल की कमी के कारण उड़ान नहीं भरी आज रात को राहुल गांधी शहडोल में ही रुकेंगे और कल सुबह रवाना होंगे।
राहुल गांधी ने बांधवगढ़ से लगे एक जंगल में पहुंचकर ढाबे पर खाना खाया। इस दौरान उनके साथ कांग्रेस नेता जीतू पटवारी भी मौजूद रहे। राहुल गांधी ने सोमवार को मंडला और शहडोल लोकसभा क्षेत्र में चुनावी सभा को संबोधित किया। राहुल गांधी की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है।
CATEGORIES मध्य प्रदेश