Morena News: सत्यपाल सिंह सिकरवार सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ पहुंचे मुरैना , कह दी ये बड़ी बात

मुरैना। कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की मुरैना लोकसभा सीट से सत्यपाल सिंह सिकरवार को प्रत्याशी बनाया है । सत्यपाल सिंह सिकरवार सैकड़ो गाड़ियों के काफिले के साथ मुरैना पहुंचे। यहां पर उन्होंने सभी लोगों से मुलाकात की, इस दौरान बड़ी संख्या में लोगों ने सत्यपाल सिंह सिकरवार का स्वागत किया। सत्यपाल सिंह ने इस दौरान मीडिया से बात की और कहा कि जनता का आशीर्वाद मिलेगा यह विश्वास है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी जो 400 पार का नारा लगा रही है वह कभी पूरा नहीं होगा। नीटू सिकरवार ने पूर्व प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष रामनिवास रावत के तंज भरे बयान पर कहा है कि वह मेरे पिता समान है। मैं उनको हमेशा चाचा जी कहता हूं और मैं उनसे जाकर मुलाकात करूंगा।