MP की बाकी तीन और सीटों पर कांग्रेस प्रत्याशी घोषित , ग्वालियर और मुरैना से पूर्व विधायकों को उतारा

भोपाल। लोकसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने मध्य प्रदेश की बची हुई तीन सीटों पर प्रत्याशियों के नाम का ऐलान कर दिया है। मुरैना से पूर्व विधायक सतपाल सिंह सिकरवार और ग्वालियर से पूर्व विधायक प्रवीण पाठक को टिकट दिया गया है।
खंडवा से नरेंद्र पटेल को टिकट दिया गया है। आपको बता दें कि मुरैना में भाजपा के शिवमंगल सिंह के सामने सतपाल सिंह सिकरवार को मैदान में उतारा गया है। खंडवा में नरेंद्र पटेल का भाजपा के ज्ञानेश्वर पटेल से मुकाबला है ग्वालियर में भारत सिंह कुशवाहा के सामने प्रवीण पाठक को टिकट दिया गया है।